Explore

Search

November 2, 2024 5:06 am

दिल में एक टीस लिए हैं बृजभूषण, भाजपा ने अगर टिकट नहीं दिया तो सपा के टिकट पर लडेंगे चुनाव? 

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बहराइच: कैसरगंज लोकसभा सभा सीट के विशेश्वर गंज ब्लाक में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी प्रबंधन की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह विपक्ष पर कुछ नरम दिखाई दिए। 

ब्रजभूषण ने कहा कि कैसरगंज हॉट सीट बन रही है, मैं बहुत सामान्य कार्यकर्ता है जीने दो, टिकट आ जाएगा परेशान न हों। कैसरगंज लोक सभा सीट से अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ है लेकिन भाजपा सांसद लगातार कैसरगंज में कार्यक्रम कर रहे हैं ऐसे ही एक कार्यक्रम में उन्होंने उपरोक्त बाते कहीं।

जब उनसे राहुल गांधी के एक बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैं इतने आंकड़े लेकर नहीं चलता हूँ। लेकिन उन्होंने कहा कि देखिए विपक्ष बिखरा हुआ है जैसे एक गीत है कि इस दिल के टुकड़े हज़ार हुए कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा। 

उनके इन शब्दों में एक दर्द था अब यह दर्द अभी तक टिकट न मिलने का था या मज़बूत विपक्ष न होने का दर्द था? यह विश्लेषण का विषय है।

ब्रजभूषण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कहीं-कहीं साथ मिल कर लड़ रहे है, कहीं-कहीं विरोध में लड़ रहे हैं, विपक्ष बिखरा हुआ है। अन्य में उनसे जब फिर पूछा गया कि कब तक टिकट मिलेगा तो उन्होंने कहा कि पार्टी का काम है हम सामान्य कार्यकर्ता है जीने दो।

कैसरगंज लोकसभा से अभी तक भाजपा ने अपना प्रतियाशी घोषित नहीं किया है जबकि पांचवे चरण में 20 मई को कैसरगंज में मतदान होना है। इसलिए मतदाताओं में खलबली मची हुई है तरह-तरह की चर्चाएं है, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर भाजपा ब्रजभूषण को टिकट नहीं देगी तो सपा टिकट दे देगी। 

उनकी इस बात में सच्चाई भी इसलिए लगती हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी ने भी कैसरगंज से अभी तक अपना प्रतियाशी नहीं उतारा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."