इरफान अली लारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक विचित्र मामला सामने आया, जब एक युवक अपनी दो प्रेमिकाओं के प्रेम जाल में फंसकर जेल चला गया।
आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली दो लड़कियों से प्रेम करने वाला प्रेमी एक से शादी करने को तैयार हुआ तो दूसरी ने दुष्कर्म के आरोप में उसे जेल भिजवा दिया। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर का रहने वाला सतीश गांव की ही दो लड़कियों से प्रेम करता था।
आरोप है कि वह दोनों को शादी करने का झांसा देता रहा और शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। जब दोनों लड़कियों ने शादी का दवाब बनाया तो आनाकानी करने लगा।
अंत में मामला थाने पहुंचा तो पुलिस के दबाव में वह एक लड़की से विवाह करने को राजी हुआ। इस पर दूसरी ने तुरंत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे जेल भिजवा दिया। इस बात को लेकर गांव में खूब चर्चा है।
मामला शुक्रवार की शाम का है, जब थाने में विवाद सुलझाने के लिए लच्छीपुर गांव निवासी सतीश और इसी गांव की रहने वाली दो युवतियां पहुंचीं। दोनों युवतियों का आरोप है कि सतीश उनसे प्रेम करता है और दोनों से संबंध भी स्थापित करता रहा है। दवाब बनाने पर शादी करने के लिए राजी भी हुआ लेकिन अब आनाकानी कर रहा है।
आरोपी सतीश का कहना है कि मैं दोनों से शादी कैसे कर सकता हूं क्योंकि कानून इसकी इजाजत नहीं देता।
पुलिस ने जब सतीश से पूछा कि आप इन दोनों में से किससे शादी करना चाहते हो तो एक युवती की तरफ इशारा करते हुए उसने शादी करने की हामी भरी।
यह देखकर दूसरी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले का निस्तारण न होता देख युवती ने प्रेमी पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गोरखनाथ थाने की पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के बाद से गांव में खूब चर्चा है। मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि युवक का गांव की दो युवतियों से प्रेम संबंध था।
इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। एक युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।