Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

आंधी तूफान मचाएगी तबाही, ओले गिरकर करेंगे तोड़ फोड़, इन इलाकों में जारी हुआ हाई अलर्ट

56 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। हालांकि पिछले दिनों से देश के अलग-अलग प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब उत्तर प्रदेश में भी खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। 

इस दौरान यूपी में आंधी, तूफान, बारिश के साथ ही ओले गिरने के भी आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने रविवार 14 अप्रैल और सोमवार को दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

UP के इन जिलों में अलर्ट

सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, औरैया, झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिन यहां आंधी चलने और भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

जानें UP के जिलों का तापमान

राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान शनिवार 13 अप्रैल को 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं हरदोई जिले में अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 38.8 और न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़