अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
कौशाम्बी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 51 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के लिए यूपी एक बार फिर दिल्ली की राह आसान करने के लिहाज से अहम राज्य होने वाला है। दूसरी ओर सपा-कांग्रेस के बीच अलायंस हो गया है। कौशांबी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव के दौरान 2014-2019 दोनों में ही बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से विजय पताका कौन फहराता है।कौशांबी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो पिछले चुनाव में तो इस सीट से विनोद सोनकर ने जीत दर्ज की थी। अभी बीजेपी ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज हैं। बीजेपी ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों ने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं लेकिन विनोद सोनकर का नाम घोषित न होना बता रहा है कि पार्टी इस सीट पर उनका टिकट काट भी सकती है।
बता दें कि सीएम योगी की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी से ही आते है। ऐसे में इस लोकसभा सीट से उनकी भी राजनीतिक प्रतिष्ठा जुड़ जाती है।
पार्टी प्रत्याशी
1 बीजेपी अभी तय नहीं
2 सपा-कांग्रेस इंद्रजीत सरोज
3 बीएसपी अभी तय नहीं
कौशांबी लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टी प्रत्याशी वोट नतीजा
1 सपा शैलेंद्र कुमार 2,46,501 जीत
2 बसपा गिरीश चंद्र पासी 1,90,712 हार
3 कांग्रेस राम निहोर राकेश 40,765 हार
कौशांबी लोकसभा सीट के सियासी समीकरण
कौशांबी जिले के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां की आबादी 1,599,596 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 838,485 और महिलाओं की संख्या 761,111 है। यहां 85% आबादी हिंदुओं की और 13% मुस्लिम आबादी है।
इस जिले में सामान्य जाति लगभग में 50%, पिछड़ी जाति लगभग में 30.7%, और अनुसूचित/जन जाति लगभग 20% आबादी है। हिंदुओं में भी करीब 70 % अनुसूचित जाति के लोग हैं, चुनाव में अनुसूचित वर्ग के वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."