ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बदायूं : बिसौली कोतवाली क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कालेज में दो मार्च द्वितीय पाली की अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी। केंद्र व्यवस्थापक सावित्री देवी ने बताया कि वह सचल दल के साथ जब कक्ष संख्या 13 में पहुंची तो वहां एक छात्रा पर नकल करने का संदेह हुआ। वह छात्रा बिसौली नगर की ही रहने वाली थी।
संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। छात्रा होने के चलते उसे कक्ष से बाहर बाथरूम में ले जाकर सघन तलाशी ली गई। जहां उसके पास पर्ची मिली जिसे उसने निगल लिया। इसके बाद छात्रा को वापस परीक्षा कक्ष में लाया गया। जहां उसने कुछ देर बाद अपनी परीक्षा की कापी फाड़ दी थी।
यह पूरा घटनाक्रम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हुआ। केंद्र व्यवस्थापक सावित्री देवी की ओर से कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया। जिस पर पुलिस ने उप्र नकल विरोधी परीक्षा अधिनियम के मामले में प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."