इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर। बारात में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। मनबढ़ दूसरे दिन उसके घर पर धावा बोलकर परिजनों को मारपीट कर उसे उठा ले गए। बाद में सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया जबकि उसके भाई का अभी पता नहीं चला है जिससे परिजन अनहोनी की आंशका जता रहे हैं।
घटना को लेकर पीड़ित की मां की तहरीर पर एम्स पुलिस मारपीट, बलवा, छेड़खानी और अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में 12 नामजद समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, की रात महेरवा की बारी गांव निवासी भिखारी प्रसाद के वहां बारात आई थी। आरोप है कि बारात आने के दौरान गांव का संदीप लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था। गांव का ही युवक जो कि शादी गया था उसने इसका विरोध किया। सुबह आरोपी संदीप ने अपने साथियों के साथ विक्की के घर पर धावा बोल दिया।
आरोप है कि साथ आए लोग हाथ में लाठी-डंडा व तमंचा लिए हुए थे। वे विक्की की पकड़ कर पिटाई करने लगे। विक्की को बचाने परिजन व आसपास के लोग पहुंचें तो हमलावरों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."