Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कथित तौर पर प्यार में धोखा खाई युवती ने समाधान दिवस पर ऐसा क्या किया कि अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर..! 

19 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्रेमी के साथ पहुंची एक युवती ने ऐसा कदम उठाया कि पूरे थाने में हड़कंप मच गया। युवती की खराब हालत देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां थोड़ी देर बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और अपहरण समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।

कलवारी थाने में लड़के के साथ पहुंची थी लड़की

बस्ती जिले के कलवारी थाने में 9 मार्च को थाना समाधान दिवस की सुनवाई चल रही थी। जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार स्वाति सिंह कर रही थी। दोपहर में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ वहां पहुंची। उसने बताया कि वह लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन लड़का शादी करने से मना कर रहा है। इसी बात को लेकर लड़के और लड़की में बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान युवती थाना कैंपस में लगे हैंडपंप के पास गई और वहां उसने एक पुड़िया निकाली। उस पुड़िया को खोलकर, यह कहते हुए खा लिया कि तुमने मुझे प्रेम में धोखा दिया है। मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगी।

युवती की हालत देख अफसरों में मचा हड़कंप

युवती ने जैसे ही पुड़िया निगला, उसके मुंह से झाग निकलने लगा। यह देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में कलवारी थाने की पुलिस युवती को सीएचसी ले गई। जहां उसका इलाज चला। कुछ देर बाद उसकी स्थिति ठीक हो गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया की युवती की स्थिति नॉर्मल है। जहर का कोई लक्षण अभी नहीं प्रतीत हो रहा है। एहतियातन उसे भर्ती कर लिया गया है, जबकि युवती का कहना है कि उसने जहर खाया है।

पुलिस ने प्रेमी को लिया हिरासत में, अपहरण का केस किया रजिस्टर्ड

अस्पताल में युवती ने बताया कि सदावृक्ष से उसका काफी दिनों से अफेयर चल रहा है। सदा वृक्ष नौकरी के सिलसिले में पुणे गया था तो वह वहां भी उससे मिलने गई थी। शादी करने के लिए कह रहा था, लेकिन अब शादी से मुकर गया है। पुणे में भी उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। जिसकी वजह से वह वापस घर लौट आई थी। 

एएसपी ने कहा, “जांच की जा रही है”

एएसपी ओपी सिंह ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर कलवारी थाने में कैसे रजिस्टर्ड हुआ है। आरोपी हिरासत में है। जांच की जा रही है।

कलवारी थाने के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सदा वृक्ष निषाद के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट लिख ली गई है। युवती का मेडिकल कराया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़