Explore

Search

November 1, 2024 2:56 pm

भोले भाले नाबालिगों के इतने खौफनाक कारनामे…चौंक जाएंगे आप

1 Views

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर: जयपुर के बाल सुधार गृह से 12 फरवरी को भागे तीन नाबालिगों से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। तीन बाल अपचारियों ने हरियाणा के रोहतक में एक व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 

जयपुर पुलिस की सूचना पर रोहतक पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से बुधवार 6 मार्च की देर रात नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया है। 

व्यापारी सचिन मुंजाल हत्याकांड की जांच के दौरान जयपुर पुलिस को इनपुट मिला था जिसके बाद यह जानकारी रोहतक पुलिस से साझा की गई। 

हत्याकांड को अंजाम देकर भागने वाले बाल अपचारियों की लोकेशन भी जयपुर पुलिस को पता चल गई थी जिसके बाद रोहतक पुलिस ने तीन नाबालिगों को नेपाल बॉर्डर से दबोच लिया गया।

रात 11 बजे गोलियों से भून दिया था सचिन मुंजाल को

हरियाणा के रोहतक में एक स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल की 29 फरवरी की रात 11 बजे गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 

सचिन अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे। लाखन माजरा के पास सचिन मुंजाल एक ढाबे पर रुके थे। 

ढाबे से रवाना होने के दौरान जैसे ही वे गाड़ी में आकर बैठे। तभी एक कार में सवार तीन चार बदमाश आए और सचिन मुंजाल पर गोलियों की बौछार कर दी। हत्याकांड के दौरान सचिन की मां भी पास में ही थी। फायरिंग के दौरान सचिन की मां को भी दो गोलियां लगी। 

इस हत्याकांड के बाद से सचिन की पत्नी बेहोश है। सचिन मुंजाल की मां भी अस्पताल में भर्ती है, उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिया था हत्या का टास्क

12 फरवरी को जयपुर के बाल सुधार गृह से 23 बाल अपचारी लोहे की खिड़की काट कर भाग गए थे। इन में से एक दर्जन से ज्यादा नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन करीब आधा दर्जन बाल अपचारी फरार थे। 

इन फरार बाल अपचारियों में कुछ लॉरेंस गैंग के गुर्गे भी शामिल हैं। जिन तीन नाबालिगों ने रोहतक में व्यापारी की हत्या की। 

उन नाबालिगों को विदेश में छिपे लॉरेंस के साथी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या का टास्क दिया था। पुलिस को पता चला है कि रोहित गोदारा ने इन नाबालिगों से मोबाइल पर बात की और सचिन मुंजाल की हत्या का टास्क दिया था। 

हत्या के बाद तीनों नाबालिग अलग अलग राज्यों में फरारी काट रहे थे और फिर नेपाल भागने की फिराक में थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."