सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट की रिपोर्ट
जमकर मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन मीणा एक बार फिर चर्चा में है।
नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर याद है न? कहीं आप भूले तो नहीं?
हां, वहीं सीमा हैदर जो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक युवक से पब्जी खेलते दौरान दोनों को आपस में प्यार हो गया था।
इश्क का परवान धीरे धीरे चढ़ने के बाद पाकिस्तान की सीमा अपने चार बच्चों के साथ पति, परिवार और मुल्क को छोड़कर ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा चली आई थीं।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील हरियाणा के पानीपत के मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के मोह बोला भाई और उनके वकील डॉ. एपी सिंह को पांच करोड़, सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को 3-3 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। जो कि पाकिस्तानी करेंसी में 33 करोड़ रुपये होते हैं।
मलिक ने नोटिस भेजकर कहा है कि तीनों एक महीने के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और जुर्माना जमा करवाए नहीं तो तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग बच्चों का धर्म बदलने का मामला
वकील मोमिन मलिक की ओर से भेजे गए नोटिस में पूछा गया है कि कैसे नाबालिग बच्चों का धर्म बदला गया। कानूनन अगर धर्म बदलना है तो उसकी जानकारी देनी होती है। बच्चों के बाप की सलाह इसमें अहमियत रखती है।
नोटिस में पूछा गया है कि प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं किया गया। सीमा हैदर के मुंहबोला भाई और उनके वकील एपी सिंह को पांच करोड़ रुपये का अवमानना नोटिस जारी किया गया है।
सीमा हैदर और गुलाम हैदर के चारों बच्चों का गलत तरह से धर्म रूपांतरण कराया गया है। एक महीने के अंदर या तो माफी मांगे नहीं तो पांच करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
सचिन को तीन करोड़ का नोटिस
सीमा हैदर के भारतीय पति सचिन मीणा को तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। पाकिस्तान से भारत सीमा हैदर गैरकानूनी ढंग से गई है।
सीमा हैदर को सचिन मीणा किस आधार पर अपनी पत्नी बता रहे है। सीमा हैदर को सचिन ने अपनी बातों में फंसाकर भारत बुलाया है। सीमा हैदर ने अपने पति गुलाब हैदर को तलाक दिए बिना सचिन से शादी की है। ये वैध नहीं है। इसलिए सीमा हैदर को तीन करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।
वकील ने नोटिस पर कही बड़ी बात
सीमा हैदर, उसके भारतीय पति समेत उनके मोह बोला भाई एपी सिंह को पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भेजे गए 11 करोड़ के नोटिस में कितना दम है?
इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रुद्र विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस नोटिस के बाद या तो जिनके खिलाफ नोटिस भेजा गया है वो जवाब देंगे या नोटिस की शर्तों के अनुसार माफी मांग लेंगे तो मामला यही खत्म हो जाएगा, पर यदि ये भेजे गए नोटिस के तय समय में जवाब नहीं देते है तो नोटिस भेजने वाला तय समय के बाद कोर्ट में डिफेमेशन का मुकदमा दायर कर सकता है।
वकील ने बताया कि मानहानि का मुकदमा वहां ही फाइल होता है, जहां व्यक्ति या समुदाय की मानहानि होती है।
इस मामले में बातें सोशल मीडिया के जरिए कही गई हैं। इसलिए कंप्लेनेंट अपनी सुविधा के अनुसार केस फाइल कर सकता है। अब चूंकि शिकायतकर्ता पाकिस्तान में है और उसने डिफीमेटरी बातें पाकिस्तान में सुनी होंगी।
इसलिए इंडिया में उसका केस एक्सेप्ट होगा या नहीं, ये भी बड़ी बात है। दूसरा हिंदुस्तान में केस फाइल करने के लिए उसे यहां आना होगा। उसका परमिशन भारत सरकार देती है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."