91 पाठकों ने अब तक पढा
– बल्लभ लखेश्री
मैं अबला नहीं हूं मां ,
सबला बन के दिखलाऊंगी।
मैं किसी से कम नहीं हूं मां,
हर अवसर पर दिखलाऊंगी ।
नारी ही नारी की ताकत हूं ,
नारी ही नारी की तकदीर हूं।
आने दो मुझे आंचल में मां,
मैं नए युग की तस्वीर हूं ।
मैं कदम कदम पर तेरी ,
परछाया बनूंगी मां ।
तुम ही तो नारी हो मां,
मैं तेरा साया बनूंगी ।
बेटी बोझ नहीं है बस ,
खुद पर विश्वास करो मां।
महकूंगी जमानों तलक ,
बस थोड़ा प्रयास करो मां ।
एक बार चुप्पी तोड़ दो मां ,
मैं जमाना को झुकाऊंगी।
मुझे जन्म और जीवन दों ,
मैं नव सृष्टि रचाऊंगी ।
आने दे मैं गर्भ का गौरव हूं,
दुनिया को बतलाऊंगी मां ।
मैं अबला नहीं हूं मां ,
सबला बन के दिखलाऊंगी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 86