Explore

Search

November 1, 2024 4:06 pm

कलम की खामोशी सबको सुनाई देती है…. पत्रकार को फर्जी मुकदमें में फंसाने की रची जाने लगी साजिश…

1 Views

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

चित्रकूट. लोकसभा 48 बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है जिसमें सभी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं l

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं सत्ताधारी दल भाजपा ने वर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है अभी बसपा व कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं घोषित किया है l

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल द्वारा पार्टी की नीतियों के विरूद्ध सजातीय प्रत्याशियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर वोट डालने के लिए कहना व सांसद पुत्र सुनील सिंह पटेल द्वारा सत्ता व रसूख के बल पर खुले आम जनता से गाली गलौज करना व मारपीट करने आदि मामले की खबरों को पत्रकार द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है l

जिसके कारण सांसद व सांसद पुत्र सहित सांसद प्रतिनिधि व उसके सहयोगियों को कलम की ताकत साफ दिखाई देने लगी है जिसके कारण इन लोगों द्वारा पत्रकार को फर्जी मुकदमें में फंसाने व जान से मारने का कुचक्र रचा जाने लगा है जिसके कारण पत्रकार के ऊपर कभी भी कोई घटना घटित कराई जा सकती है व कभी भी फर्जी मुकदमें में फंसाया जा सकता है l

वहीं वरिष्ठ पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने कहा कि हम राज और समाज की खरी आवाज़ बनकर पत्रकारिता करते हैं और सामाजिक मुद्दों को अपनी लेखनी के जरिए आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं।

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से सत्ताधारी दल भाजपा के वर्तमान सांसद व घोषित प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के पार्टी नीतियों के विरूद्ध किए जा रहे कार्य की ख़बर प्रकाशित की गई थी व सांसद पुत्र सुनील सिंह पटेल द्वारा की जा रही दबंगई की खबर प्रकाशित की गई थी। इससे खुन्नस खाए सांसद आर के सिंह पटेल, सांसद पुत्र सुनील सिंह पटेल व सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर द्वारा मुझे फर्जी मुकदमें में फंसाने का कुचक्र रचा जा रहा है।

वहीं पत्रकार ने यह आशंका जताई है कि इनके द्वारा व इनके सहयोगियों द्वारा मुझे कभी भी जान माल का खतरा पहुंचाया जा सकता है l

ज्ञात हो इसके पहले भी श्री संजय सिंह राणा के ऊपर सुनियोजित प्राण घातक हमला हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और आज भी राणा का इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने यह भी बताया कि हम सत्ताधारी दल भाजपा के विरोधी नहीं हैं न हम सांसद के विरोधी हैं… लेकिन हम सांसद की कार्यशैली, सांसद पुत्र की दबंगई व सांसद प्रतिनिधि की मनमानी के घोर विरोधी हैं। जिसके कारण इनके द्वारा किए जा रहे कृत्यों को हम अपनी पत्रकारिता के ज़रिए आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे। इसके लिए चाहे सांसद, सांसद पुत्र व सांसद प्रतिनिधि फर्जी मुकदमें दर्ज करवाएं चाहे जान से मार डालें… हमें कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा… हम बेबाकी से जनता के हर मुद्दों को अपनी लेखनी के ज़रिए जनता तक पहुंचाते रहेंगे…!’

हमें यह भी बताने की आवश्यकता महसूस हो रही है कि श्री संजय सिंह राणा विगत डेढ़ दशक से समाचार दर्पण 24 परिवार के साथ सक्रिय रूप से ईमानदारी पूर्वक निष्पक्ष पत्रकारिता को अंजाम देते हुए आ रहे हैं। इनकी पत्रकारिता के विगत वर्षों में आए कई अधिकारी भी प्रशंसा करते हुए सम्मान कर चुके हैं। विगत वर्ष दबंगों का ऐसा कहर हुआ कि श्री राणा को जीप के नीचे कुचल कर मार डालने का प्रयास किया गया जिसके पीछे भी राणा की ईमानदार और बेबाक पत्रकारिता कारण रहा। आज भी राणा उस दंश को झेल रहे हैं। फिर भी पत्रकारिता के धर्म के साथ जुड़े हुए हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."