Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हेलमेट लगाकर घुसे बदमाशों ने कनपटी पर लगाया तमंचा और कर दिया इतना बड़ा खेला.. चकरघिन्नी खा जाएंगे आप❓

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। जिले के करनैलगंज कस्बा में बीते 4 मार्च को हुई लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हेलमेट लगाए घुसे दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 10 किलो चांदी 600 ग्राम सोना 1.80 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। हालांकि व्यापारी ने जाने किस कारण बस सर्राफा व्यापारी ने इस पूरे मामले की सूचना दूसरे दिन 5 मार्च को पुलिस को दिया। 

पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी बीच लूट की वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। यह सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है।

गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में सर्राफा व्यवसाई से 50 लाख के जेवरात और नगदी की लूट जैसी सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। देर रात अपनी दुकान में बैठे सर्राफा व्यवसाई विश्वनाथ साहू हिसाब किताब देख रहे थे। इसी बीच हेलमेट पहन कर आए दो बदमाशों ने दुकान में बैठे दोनों लोगों की कनपटी पर तमंचा रख दिया। सारा सामान समेटने की बात कही। तमंचे की नोक पर इन लुटेरों ने 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना और 1 लाख 80 हजार रूपए नकद लूट लिया। इसके बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि लूट की यह वारदात 4 मार्च की रात की है। व्यवसाई विश्वनाथ साहू ने इसकी शिकायत पुलिस से 5 मार्च की रात में की। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस भी इस घटना पर सवाल इसलिए खड़ा कर रही है कि 4 मार्च की घटना आखिर 5 मार्च को पुलिस को क्यों बताई गई। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में तमंचे की नोक पर लूट की इस वारदात का पुलिस फिलहाल अभी खुलासा नहीं कर पाई है। और न ही लुटेरे का कोई सुराग मिला है। लूट की यह वारदात पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच के लिए गले की फांस बन गई है।

एसपी बोले- सभी बिंदुओं पर गहनता से हो रही पड़ताल

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कस्बा के विश्वास नाम के ज्वेलर्स ने एक लिखित तहरीर दिया जिसमें कहा गया की एक दिन पहले यानी 4 मार्च को जब हुआ अपने दुकान पर बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगाकर दुकान में घुसे और सोने चांदी का आभूषण नगदी लेकर चंपत हो गए।

इस घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई। दूसरे दिन रात में यह सूचना पुलिस को दी गई। जब व्यापारी से एक दिन विलंब होने की जानकारी मांगी गई। तो उसने कोई समुचित जवाब नहीं दिया। घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़