चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर एक युवती ने रेप और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
लड़की के आरोप पर गोमतीनगर विस्तार थाने में केस दर्ज किया गया है। लड़की ने एएसपी के अलावा उनकी पत्नी, चार दोस्तों और अन्य पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इन सभी को मामले में आरोपी बनाया गया है।
मामले की शिकायत पीड़िता ने कई महीने पहले की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर गुहार के बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के मुताबिक, 2018 में फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात राहुल श्रीवास्तव से हुई थी।
इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई। लड़की ने दावा किया है कि वह तब नाबालिग थी। राहुल ने छात्रा को आश्वासन दिया था कि वह उसे सिविल सेवा परीक्षा पास कराने में मदद करेगा। इसलिए वह अक्सर छात्र को अध्ययन सामग्री देने के लिए बुलाता था।
छात्रा का आरोप है कि 2019 में राहुल ने उसे अध्ययन सामग्री देने और शोध कार्य कराने के बहाने एक होटल में बुलाया। वहां उसे नशीला पदार्थ दिया गया। बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए। वही फोटो दिखाकर उसने उसे ब्लैकमेल किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पिछले साल अप्रैल में जब वह गर्भवती हो गई तो राहुल उसे अस्पताल ले गया और गर्भपात करा दिया।
शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया
छात्रा का आरोप है कि जब राहुल की पत्नी मानिनी श्रीवास्तव (लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षिका) को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने और राहुल के दोस्तों सौरभ, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ और अन्य ने उन पर महीनों पहले की गई शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। उन्होंने परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा ने कई माह पहले शिकायत की थी। वीमेन पावर लाइन में तैनात एसपी रवीना त्यागी मामले की जांच कर रही थीं। कुछ दिन पहले छात्रा के बयान के कई वीडियो वायरल हुए थे। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके बाद छात्र ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया। लिखा है कि मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब मुझे कुछ हुआ तो पुलिस जिम्मेदार होगी। ये आला अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और शुक्रवार रात पौने बारह बजे मामला दर्ज कर लिया गया। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राहुल श्रीवास्तव एटीएस में तैनात हैं लेकिन फिलहाल वह पुलिस मुख्यालय से संबद्ध हैं। यहां उन्हें सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."