Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

होटल में चल रहा था गर्म गोश्त का कारोबार ; जब पुलिस पंहुची तो देखकर रह गई दंग…

62 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में चल रही डांस पार्टी की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस ने छापा मार तो मौके से करीब 22 लोगों को हिरासत में लिया गया। कुछ लड़कियां और कई पुरुषों को पकड़ा गया।

पुलिस की जांच में बिना परमिशन के डांस पार्टी संचालित होते पाई गई। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई, जिनसे पूछताछ जारी है।

मामला शहर के अलम लॉन का है, जहां से करीब 11 बजे शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यहां बिना अनुमति के डांस पार्टी का आयोजन किया या रहा है। इस पर शहर कोतवाली निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस बल और सोथा चौकी इंजार्ज धर्मेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया की अलम लॉन में डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था।

कुछ लड़कियों और करीब 20 पुरुषों को ह‍िरासत में ल‍िया

पुल‍िस ने दबिश देकर मौके से कुछ लड़कियों और करीब 20 पुरुषों को हिरासत में लिया। मौके से शहर के एक बड़े राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा व्यक्ति भाग गया। बताया जा रहा है कि उसी की शह पर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। पुलिस ने अलम लॉन के मैनेजर समेत लाल मिया आदि को हिरासत में लिया है।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों को मौके से पकड़ा गया है उनसे पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लेकिन, जो आयोजन था वह बिना अनुमति चल रहा था। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़