Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर प्रिंसिपल स्कूल आए दारु पीकर टुन्न…स्थानीय विधायक को लगी भनक तो पढिए क्या हुआ खेला? 

71 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

नागौर। गणतंत्र दिवस पर राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में एक सरकारी प्रिंसिपल ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। यह प्रिंसिपल गणतंत्र दिवस समारोह में शराब पीकर पहुंच गया। हैरानी की बात यह कि परबतसर का गणतंत्र दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह भी उसी स्कूल में आयोजित किया जा रहा था जहां का वह प्रिंसिपल था। 

लेकिन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक को प्रिंसिपल के शराब पिए होने का अहसास हो गया। उन्होंने प्रिंसिपल का मेडिकल मुआयना करा डाला। मेडिकल मुआयने में प्रिंसिपल के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान उसका मुख्यालय भी भरतपुर कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार मामला नागौर के परबतसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया से जुड़ा हुआ है। इसी स्कूल खेल मैदान में गणतंत्र दिवस पर परबतसर का उपखंड स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा था‌। समारोह में विधायक से लेकर उपंखड स्तरीय तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। समारोह में पहुंचे परबतसर विधायक रामनिवास गांवड़िया को प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया के शराब पिए का शक हो गया। लेकिन विधायक कार्यक्रम में चुप रहे। 

कार्यक्रम समाप्ति के बाद विधायक रामनिवास गांवड़िया ने तहसीलदार के साथ स्कूल में आकर प्रिंसिपल अरविन्द कुमार दानोदिया को पुलिस के हवाले करवा दिया। पुलिस ने प्रिंसीपल का उपजिला अस्पताल परबतसर में ले जाकर मेडिकल मुआयना कराया। मेडिकल में शराब पिए होने के पुष्टि होने के बाद पुलिस प्रिंसिपल को थाने ले गई। वहां पुलिस ने प्रिंसिपल को दानोदिया को आईपीसी कि धारा 510 में पाबंद कर छोड़ दिया। 

उसके बाद विभाग को इसकी सूचना मिलने पर प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू करवा दी। इसके साथ ही दानोदिया का निलंबन काल में मुख्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों पर्वों पर देशभर में ड्राइ-डे रहता है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़