Explore

Search

November 1, 2024 2:57 pm

समूह में सडक किनारे खड़े युवाओं का भीख मांगना क्यों चर्चा में बन गया? पढिए पूरी खबर को

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। शहर में भिक्षाटन करते युवक चर्चा का केंद्र बन गए, ये युवक अपने मुहल्ले में क्षतिग्रस्त नाली के निर्माण के लिए धन एकत्रित कर रहे थे। इस काम के लिए मुहल्ले वालों ने 55 सौ रुपए दिए । मामला डीएम आवास के पीछे वार्ड नंबर 24 में क्षतिग्रस्त नाली के निर्माण की मांग का था। ये युवक इस संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष के जवाब से क्षुब्ध थे।

बार बार सिर्फ आश्वासन मिला

नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड नंबर 24 में डीएम आवास के पीछे की नाली काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से लोगों के घरों के पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। युवकों का आरोप है कि इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह से की गई। लेकिन बजट की कमी बताई गई और सिर्फ आश्वासन मिला। इसके चलते अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है।

पूर्व BJP विधायक से भी लिए 100 रूपये

इससे नाराज युवक मोहल्ले में भ्रमण कर नाली निर्माण के लिए भिक्षाटन किया। उधर से गुजर रहे पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल ने युवकों की बात सुनने के बाद नाली निर्माण कराने की बात कही। तो युवक बोले कि बार-बार मिल रहे आश्वासन को सुनकर थक चुके हैं। आप नाली निर्माण के लिए कुछ सहयोग दीजिए। इसके बाद पूर्व विधायक 100 रुपये दिए।

युवकों ने बताया कि नाली का निर्माण भिक्षाटन के मिले रुपये से शुरू कराया जाएगा।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं