चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। जिले में कर्नलगंज परसपुर मार्ग चकरौत बाजार में शुक्रवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद एक घर से जाकर टकराई। बाजार में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को गोंडा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
गोंडा जिले के कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर चकरौत बाजार में उस समय अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। जब एक अनियंत्रित प्राइवेट बस बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद एक मकान से जाकर टकरा गई। दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
इस भीषण सड़क हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें से एक दशरथ लाल शुक्ला निवासी पांडे चौरा का बताया जा रहा है। शेष अन्य दो शवों की पहचान नहीं की जा सकी है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रखकर जाम कर दिया है। हादसे में घायल सब्जी विक्रेता बृजेश गुप्ता पुत्र स्वामी दयाल को सीएचसी करनैलगंज में प्राथमिक ईलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
मौके पर सीओ चंद्रपाल शर्मा समेत करनैलगंज, परसपुर, कटरा कौड़िया थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा जा रहा है। अभी तक अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखचे उड़ गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."