इरफान अली लारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या तथा रविवार उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार बताया कि मनपुर क्षेत्र के ग्राम पिड़रा गांव निवासी चन्द्रशेखर यादव (55) शनिवार की देर शाम कृषि कार्य के कारण अपने खेत पर थे और आज उनका शव खेत पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यहां पोस्टमार्टम करा दी है। मृतक के सिर पर गम्भीर चोट के निशान है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों अपनी दी गई तहरीर में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर हत्या के आरोप लगाये हैं।
इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बगल के गांव जोगिया के एक परिवार पर मुकदमा दर्ज कर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।