चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं, लेकिन कोई झगड़े में पति की आंख ही फोड़ दे तो इसे आप क्या कहेंगे।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी को अपनी पति पर इतना गुस्सा आ गया कि उसने सीधा पति की आंख पर हमला कर दिया और उस आंख की रोशनी हमेशा के लिए छीन ली।
गुस्से में पति की आंख फोड़ डाली
ये घटना सोनभद्र जिले के रामगढ गांव की है जहां गुलाम रब्बानी और उनकी पत्नी अलकमा रहते थे। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। अब तक वैसे तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ दिन पहले से अलकमा अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। रब्बानी ने अलकमा को मायके जाने से मना किया तो वो जिद करने लगी।
पत्नी ने छोटी सी बात पर कर दिया हमला
कल यानी शुक्रवार के दिन भी अपनी इस जिद पर अड़ी हुई थी। दोनों के बीच इस बात लेकर झगड़ा होने लगा। गुस्से में अलकमा ने डंडा उठा लिया और पति को पीटने लगी। वो मायके ना भेजे जाने की बात पर इतना गुस्सा थी कि डंडे की पिटाई से भी उसका मन नहीं भरा और देखते ही देखते उसने गुस्से में गुलाम की आंख में अपनी उंगली से हमला कर दिया। उंगली से इसने पति की आंख की पुतली बाहर निकाल दी।
डॉक्टर्स ने कहा बेकार हो गई है आंख
इसके बाद गुलाम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि उसकी आंख हमेशा के लिए खराब हो चुकी है। घाव काफी गहरा है इसलिए अब दायी आंख की रोशनी कभी नहीं आ पाएगी। घटना के बाद परिवारवालों ने पुलिस को बुलाया और अलकमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक छोटी सी बात पर पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी, इस बात से परिवारवाले भी हैरान हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."