Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इनकी खूबसूरती और मीठी-मीठी प्यार भरी लफ्फाजियों पर मत जाइएगा… बडी़ शातिर होती हैं ये

57 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

रीवा: एमपी के रीवा शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने एक लड़की को पसंद करके सगाई की। इंगेजमेंट में रुपए और जूलरी दी। इसके कुछ दिन बाद वहां पहुंचा तो सब साफ मिला। नजारा देख के होने वाला दूल्हा सिर पीटता रह गया। वहां से युवक ने सीधे समान थाना क्षेत्र में पहुंच कर लुटेरी दुल्हन की शिकायत दर्ज करवाई।

दरअसल, रीवा शहर में लुटेरी दुल्हन की ठगी का मामला सामने आया है। जहां, एक युवती ने शादी के नाम पर ठगी कर एक परिवार को अपना शिकार बनाया है और जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सामान थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर युवती और उसके परिवार की तलाश कर रही है।

दोस्त ने बताई थी युवती के शादी करने की बात

पुलिस ने बताया कि जुड़वानी निवासी अशोक तिवारी की शादी समान थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पूजा तिवारी के साथ तय हुई थी। युवती की मां ने उसके गांव के एक व्यक्ति से शादी की चर्चा की थी जिस पर अशोक तिवारी के साथ उसकी शादी तय हुई। गुरुवार को युवक के परिवार ने ओली डाली और उसके बाद दुल्हन सहित उसकी मां गायब हो गई है।

कैश, जूलरी मिलते ही घर खाली कर हुई फरार

पीड़ित पक्ष ने बताया की ओली की रश्म में जिसमें साड़ी, जेवर सहित अन्य सामान युवती को दिया गया था। सभी सामान मिलने के बाद युवती रात में ही अपनी मां के साथ गायब हो गई। सुबह इस बात की जानकारी मिलने पर युवक उसकी तलाश में आया तो मकान खाली था। काफी तलाश के बाद भी युवती का जब पता नहीं चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मंगेतर ने ही दिलवाया था किराए वाला मकान

युवक के मुताबिक उसने कुछ दिन पूर्व ही युवती को यह मकान दिलवाया था जिस पर उसको पांच हजार रुपए व राशन दिया था। बहरहाल पुलिस शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है और युवती सहित उसके परिवार की तलाश कर रही है। लेकिन उसको नहीं पता था कि लड़की उसको नहीं पता था कि ऐसा धोखा दे जाएगी। माथा पीटते हुए होने वाले दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़