संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट । संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कसहाई के पूर्व प्रधान एवं बाबा साहब वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव राम प्रसाद वर्मा के संयोजन में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष एवं दलित पिछड़ा शोषित समाज और महिलाओं के उत्थान के लिए उनके संघर्ष त्याग और बलिदान के विषय में जानकारी दिया।
आगे श्री पटेल ने कहा हम दलित पिछड़ा और शोषित समाज के भगवान डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो विश्व का सबसे सुंदर संविधान दिया है जिसकी वजह से अखंड भारत का सशक्त भारत का निर्माण हुआ है। सभी लोगों को शिक्षा समानता स्वतंत्रता का अधिकार मिला है, बाबा साहब के जीवन इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके संघर्ष को कभी भूलना नहीं है और बाबा साहब के संविधान को बचाए रखने के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को सदैव तैयार रहना चाहिए।
वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के संविधान पर लगातार कुठाराघात कर रही है। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की सोच और चिंतन संविधान विरोधी है। उन्होंने कहा जहां एक ओर जनसंख्या बढ़ रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब पिछड़ा समाज को शिक्षा से दूर कर रही है और विद्यालयों को खत्म कर रही है जो चिंताजनक है ।
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है किसान मजदूर महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ा है समाजवादी पार्टी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार गरीब किसान मज़दूरों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं । हम भारतीय जनता पार्टी सरकार से मांग करते हैं कि जाति जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सब का हक अधिकार दिया जाए ,सबका प्रतिनिधित्व दिया जाए।
गोष्ठी में सैकड़ो महिलाएं मजदूर किसान और नौजवान साथी उपस्थित रहे।बैठक में राम प्रसाद वर्मा सुभाष पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."