अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ीखार के सरस्वती चौक में अयोजित नवधा रामायण में शामिल हो कर आप प्रत्यासी ने की पूजा अर्चना के बाद परघनिया बाबा के मदिर पहुंच कर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद ग्रामीणों से मिलकर प्रत्यासी ने अपने पक्ष में वोट मांग कर विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की जिसके बाद बूढ़ीखार में कई लोगों ने आप पार्टी के दिल्ली पंजाब में हुए विकास कार्यो के साथ मिल रहे लाभों को देखते हुए 15 लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता ली सदस्यता लेने वालो के महावीर साहू, गजानंद थवाइत, हरि थवाईत, शीत कुमार, मनोज थवाईत मुख्य रूप से शामिल आप की सदस्यता लीं।
ग्रामवासियों द्वारा नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा हैं आयोजन विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडलि भाग ले रही हैं आयोजन के आप प्रत्यासी धरम भार्गव शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया आसपास के गांव में जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को गिनाई अबतक कोई भी मस्तूरी से विधायक बने है वह सीधे शहरों जा कर अपना ठिकाना बना लिया जनताओं की समस्याओं को लेकर कोई गंभीर नहीं रहे किसी भी समस्या को बताने हमे बिलासपुर जाना पढ़ता था लेकिन मस्तूरी विधायक बनाने से सभी को मस्तूरी में अपनी समस्याओं का समाधान मिलेगा इसलिए एक बार आप प्रत्यासी को जिताकर अपना क्षेत्रीय विधायक बनाइए जो हमेशा आपके सेवा में समर्पित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."