ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी में जलविहार मेला महोत्सव में जमकर हंगामा हुआ। महोत्सव में स्वीट नाइट कार्यक्रम के दौरान रशियन गर्ल्स बॉलीवुड सांग ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने…’ पर डांस कर रही थीं। लेकिन तभी भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। लाठीचार्ज के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए।
यहां चल रहे मेला जल विहार महोत्सव के तहत गुरुवार रात स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन हर साल की तरह किया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए रशियन डांसर को बुलाया गया था। डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद कुछ युवक मंच के पास डांस करने लगे और देखते ही देखते भीड़ बेकाबू होने लगी।
इस पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस ने युवकों की पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्वीट नाइट कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। दूसरी ओर इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।
एक युवक गंभीर रूप से घायल
दूसरी ओर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए लोगों में से एक युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र ने बताया कि युवक की स्थिति अधिक गम्भीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."