आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. उपखंड में 77 वे गणतंत्र का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने धवजारोहण किया और मार्च फास्ट की सलामी ली.
उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना ने आमजन और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और एकाग्रता ही सफलता की एकमात्र कुंजी है. उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे बचपन में एक सपना आता था की मुझे जिला कलेक्टर की गाड़ी लेने आएगी. उसे सत्य करने के लिए मैने दिन रात मेहनत की ओर मेरा वो सपना सच हुआ. मैं आपलोगों से यही कहूंगा कि
“कोन कहता है कि आसमा में छेद नहीं होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के बच्चो द्वारा देश भक्ति और एसिड अटैक,नारी सुरक्षा से जुड़े विषयों पर गाने और नाटकों की प्रस्तुतियां भी दी गई .
कार्यक्रम का समापन ब्लॉक के विभिन्न विभागों के कार्मिकों ,90% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों , नाक से बांसुरी का वादन करने वाले शुबनखा ,डिजिटल मीडिया में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए “समाचार दर्पण24” के आनंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार, पुलिस निरीक्षक उनियारा हरिराम, ब्लॉक सीएमएचओ गिरीश कटारिया, प्रधानाचार्या रेखामीना , महिला पर्यवेक्षक चंद्रा जोशी , सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."