ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
झांसी: मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने झांसी पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर जमकर तीर चलाए। उन्होंने कहा कि मैं अब तक 98 फिल्में कर चुका हूं, जिसमें कई बार विलेन को धोया है, लेकिन जो विलेन को मोदी जी ने धोया है, उसके सामने सारी पिक्चर फेल है। इसी का परिणाम है कि कोई जाकर पटना बैठ रहा है और वहां भी बात नहीं बनती है तो जाकर शिमला बैठेंगे। बैठने में भी झगड़ा कर लेते हैं। दिल्ली वाला तो कल भाग ही गया था। यह स्थिति है कि कहीं ऐसा न हो कि अंदर मीटिंग चल रही है, बाद में कपड़ा-वपड़ा फटा हुआ कई लोग बाहर आ रहे हों, यह भी हो सकता है क्योंकि उनकी नीयत अच्छी नहीं है।
मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित जनसभा को सांसद साक्षी महाराज और यूपी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी संबोधित किया। साक्षी महाराज ने कहा कि हम अपनी सरकार में समान आचार संहिता बिल लाकर रहेंगे, उसे भी पूरा करके रहेंगे। अखिलेश यादव कहते हैं कि नौ साल में मोदी ने कुछ नहीं किया। सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दे तो इसमें सूर्य का कोई दोष नहीं है। मैं किसी को उल्लू नहीं कह रहा हूं। एक एक विकास ऐतिहासिक है, चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त है। मोदी जी चुनाव के लिए राजनीति नहीं करते हैं, राष्ट्र के लिए राजनीति करते हैं।
जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल पर शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला जैसे आरोप हैं। अरविन्द केजरीवाल जब सरकार में आये थे, दिल्ली की सरकार करोड़ों रुपये के फायदे में थी। आज डेढ़ लाख करोड़ के घाटे में है। एलजी दिल्ली को इन भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए जो कानूनी रास्ता है, सिर्फ उसकी बात करते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."