Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 8:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आपने कभी सुना है कि शराब बेचने के लिए अनाउंसमेंट करवाई जाए ! जी हां वीडियो ? देखिए

41 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

दौसा। राजस्थान में अक्सर शराब की दुकान के बाहर आप ने शराब की कीमत में छूट के बड़े-बड़े होर्डिंग जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शराब बेचने के लिए अनाउंसमेंट करवाई जाए।

राजस्थान में इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऑटो से अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है कि बड़ी बीयर 130 रुपए में लीजिए और गर्मी से राहत पाए। इतना ही नहीं बीयर का केन 100 रुपए और छोटी बीयर मात्र 70 रुपए, 70 रुपए। वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों ने कार्रवाई करने के लिए तैयारी कर ली है।

दौसा में शराब बेचने के लिए लाउडस्पीकर चला कर रहे प्रचार

मामला राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर बस स्टैंड ठेके का है। यहां के शराब ठेका संचालक द्वारा बकायदा एक ऑटो में स्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट करवाया गया। बीते करीब 3 से 4 दिनों से यह प्रचार जारी था। लेकिन जैसे ही अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने वीडियो को वायरल करने से रोक दिया है। माना जा रहा है कि ठेकेदार ने अपनी बिक्री बढ़ाने और टारगेट को पूरा करने के लिए यह तरीका अपनाया है। हालांकि इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि इस तरह लाउडस्पीकर से शराब का प्रचार प्रसार करना कानूनी तौर से गलत है।

शराब बेचने का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में मचा हड़कंप

इतना ही नहीं इस अनाउंसमेंट में हरियाणवी गाने भी शामिल किए गए हैं। जो शराब से जुड़े हुए हैं। जिनमें मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने को, झूम बराबर झूम शराबी जैसे गाने बजाए गए। वही इस मामले में मंडावर थाना अधिकारी का कहना है कि लाउडस्पीकर से सस्ती शराब बेचने का मामला सामने आया है। इस बारे में विभाग को अवगत करवाया गया है। कानूनी तौर पर ठेका संचालक को सजा तो होगी ही इसके अलावा हजारों रुपए का जमाना भी लगेगा।

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह से शराब का प्रचार प्रसार करना काफी गलत है। यहां तक कि शराब ठेकों पर होर्डिंग भी एक फिक्स साइज के लगाए जा सकते हैं। यदि इससे ज्यादा बड़ी साइज के होर्डिंग लगाए जाते हैं तो उन पर भी स्थानीय नगरीय निकाय चार्ज वसूल कर सकता है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=utBVLuXw1qI[/embedyt]

दौसा में इस तरह से शराब बेचने का हो रहा प्रचार

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़