Explore

Search

November 5, 2024 9:22 am

इश्क में अंधी युवती प्रेमी से मिलने सात सौ किमी की दूरी तय कर आई लेकिन हो गया ऐसा खौफनाक खेला…

6 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर देहात: सात सौ किलोमीटर दूर इंदौर से अपने प्रेमी से मिलने आई युवती को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके प्रेमी ने मिलने से मना कर दिया। इस पर आपा खो चुकी युवती ने हाथ की नसें काटकर जान देने की कोशिश की। मामला पुलिस तक पहुंचा। चौकी में प्रेमी को बुलाया गया फिर दोनों में बात हुई। इस दौरान युवक के परिजन भी आ गए वह समझा कर उसे साथ ले गए।

झींझक के वार्ड नंबर चार का रहने वाला आशीष इंदौर में प्राइवेट जॉब करता था। वहां उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई। कुछ दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। दो माह पहले आशीष अपने घर झींझक आ गया और अपनी प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। इस पर वह काफी परेशान हो गई।

शनिवार को उसे ढूंढते हुए सात सौ किलोमीटर चलकर झींझक पहुंची। वहां उसने फोन पर संपर्क किया तो उसने मिलने से मना कर दिया। ये सुनते ही उसने आपा खो दिया और ब्लेड लेकर हाथ की नसें काट लीं। मामला चौकी तक पहुंच गया। पुलिस ने युवती को सबसे पहले सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसके प्रेमी व परिजनों को बुलाया गया। चौकी में युवती ने अपने प्रेमी से बात की। इसके बाद प्रेमी व उनके परिजनों के साथ वह चली गई। युवती ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। सात सौ किलोमीटर चलकर प्रेमी से मिलने पहुंची युवती का किस्सा चर्चा का विषय बन गया।

ऐसे हुआ दोनों में प्यार

झींझक का अशीष इंदौर की जिस फैक्टरी में काम करता था वहां उसके साथ काम करने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। इसके बाद आशीष उसके घर आने जाने लगा। घर में सभी से घुल मिल गया। फिर आशीष का अपने दोस्त की बहन से प्यार हो गया। दोनों की रोज फोन पर घंटों बातें होने लगीं। दोनों ने शादी करने की बात तय कर ली। इस बीच आशीष ने बातें करना बंद कर दिया तो युवती परेशान हो गई।

पुलिस से हुई चूक, प्रेमी के साथ ही भेज दिया

इस घटना में झींझक पुलिस से बड़ी चूक हुई। पुलिस ने जिस बेपरवाह ढंग से युवती को प्रेमी व उसके परिजनों के साथ भेज दिया। इस पर लोग सवाल उठाते रहे। लोगों ने कहा कि अगर युवती के साथ कोई अनहोनी हो गई तो पुलिस की लापरवाही सामने आएगी। नसें काटकर युवती जब चौकी पहुंची तो वहां के चौकी इंचार्ज उससे घटना की जानकारी के लिए महिला पुलिस को नहीं बुलाया शायद युवती पुरूष पुलिस कर्मियों को वो बातें नहीं बता सकी जो बताना चाह रही थी। पुलिस ने प्रेमी युवक के भरोसे उसे भेज दिया। जबकि युवती के परिजनों को नहीं बुलाया। प्रेमी के साथ जाने के बाद युवती कहां गई ये किसी को नहीं पता है।

प्रेमी बोला-शादी का बना रही थी दबाव

युवती जिस प्रेमी को ढूंढते हुए झींझक पहुंची वहां उसने मिलने से इंकार किया तब उसका भरोसा टूट गया। इसके बाद पुलिस के दबाव पर चौकी पहुंचे प्रेमी ने बताया कि युवती शादी करने का दबाव बना रही है। इसलिए वह इंदौर से घर आ गया था और उससे बात करना बंद कर दिया। युवक ने कहा कि उसकी बहन और बड़े भाई की शादी होनी है। इसके बाद वह युवती से शादी कर सकता है, लेकिन ये बात वह समझने को तैयार नहीं है।

चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने बताया कि युवती अपने प्रेमी के परिजनों के साथ चली गई है। दोनों पक्षों ने किसी भी तरह से कार्रवाई से इनकार किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."