आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में रोंगटे खड़े करने वाली एक घटना सामने आई हैं, जहां एक हैवान ताऊ ने गुरुवार देर रात अपनी 4 साल की मासूम भतीजी को हवस का शिकार बनाया। इस दौरान आरोपी ताऊ बच्ची को खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया। हालांकि निवाई थाना पुलिस ने आरोपी ताऊ को हिरासत में ले लिया है। रेप की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर पीड़ित बच्ची को पुलिस ने गुरुवार देर रात ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। यह वारदात जिले के निवाई थाना क्षेत्र से सामने आई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 18 मई की रात की बताई जा रही है। मासूम बच्ची की बुआ के पोता होने पर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। इस दौरान बच्ची का परिवार अपने गांव से निवाई उपखंड क्षेत्र के एक गांव में आए थे। इस दौरान उसके ताऊ का परिवार भी उन्हीं के साथ आया था। उसने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की रात 12 बजे के करीब मासूम बच्ची का ताऊ मौका पाकर उसे लेकर गायब हो गया। जबकि कुछ देर बाद सभी गांव के लिए रवाना होने वाले थे। इस दौरान पीड़ित बच्ची के पिता ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन, नहीं मिली। इस दौरान पिता को 6 साल की बड़ी बेटी ने बताया कि छोटी बहन को बड़े पापा ले गए हैं। इस पर सभी निश्चिंत हो गए कि उसके ताऊजी कहीं घुमाने ले गए होंगे। इस दौरान बच्चे के पिता ने अपने बड़े भाई को फोन लगाया लेकिन, फोन बंद आया। काफी कोशिश के बाद भी आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया। बाद में सभी ने समझा कि बच्ची को उसके ताऊजी लेकर गांव चले गए होंगे। इस पर उनका परिवार गांव रवाना हो गया।
खून से लथपथ मासूम ने कहा- बड़े पापा ने खून निकाल दिया
इस दौरान रात के 1:30 बजे के करीब बच्ची का परिवार अपने गांव पहुंच गया। जैसे ही बच्चे की मां गाड़ी से नीचे उतरी। तभी घर के सामने मासूम बच्ची खून से लहूलुहान अवस्था में पड़ी दिखाई। इस दौरान बच्ची दर्द के मारे कहरा रही थी। इस दृश्य को देखकर मासूम की मां बुरी तरह चिल्लाई और बच्ची को गोद में लेकर लिपट गई। इस दौरान मां ने जब बच्ची से पूछा तो तड़प रही मासूम बच्ची ने कहा कि ‘मम्मी बड़े बाबा ने मेरे खून निकाल दिया’। उसके बाद बच्ची बेहोश हो गई।
4 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ताऊ की हैवानियत को सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बारे में बच्ची के पिता को पता लगा तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे इस घटना का बिल्कुल यकीन नहीं हुआ, जिस बड़े भाई को वह अपने पिता समान मानता था, उसी ने उसकी बच्ची के साथ ‘गंदा काम’ किया। दूसरी ओर इस घटनाओं के बारे में आरोपी की पत्नी को जानकारी लगी तो उसके भी होश उड़ गए। उसे यकीन नहीं हुआ कि उसका पति इस हैवानियत पर उतर सकता है।
आरोपी ट्रैक्टर ठीक करने का काम करता है। जबकि पीड़ित बच्ची के पिता सवाई माधोपुर में वाटर फिल्टर मशीन पर काम करते हैं। दोनों भाइयों के बीच काफी घनिष्ठ संबंध है। इसके चलते आरोपी अपने छोटे भाई के घर आता-जाता रहता था। इसके कारण मासूम बच्ची आरोपी से खूब घुली-मिली हुई थी। वह आए दिन बच्ची को गोद में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स आदि दिला कर घूमाता रहता था। लेकिन आरोपी के चेहरे के पीछे छुपे हैवान को कोई नहीं समझ पाया। गांव में जिसने भी इस घटना को सुना उसे विश्वास नहीं हुआ।
उधर मामले में निवाई डीएसपी संदीप सारस्वत और थाना प्रभारी छोटेलाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."