Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘अमीरों की स्कीम’ 4 महीने में रकम 4 गुना करने का देते थे झांसा, 980 लोगों से ठगी की, नोएडा से गोवा तक ठगी का मायाजाल 

40 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा की रिपोर्ट

नोएडा: मार्केटिंग कंपनी खोल 4 महीने में रकम 4 गुनी करने का झांसा देकर रकम निवेश करवाने और फिर ठगी करने के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद पूरे रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी पहले अलग-अलग निजी कंपनी में नौकरी करते थे। फिर जल्दी अमीर बनने की चाहत में मार्केटिंग कंपनी खोली।

इसके बाद लोगों को अमीर बनने का सपना दिखाकर निवेश करवाना शुरू किया। आरोप है कि इन्होंने जिस वादे के साथ निवेश करवाया वैसा रिटर्न नहीं दिया। यहां तक सैकड़ों लोगों का मूलधन भी वापस नहीं किया। पुलिस का आकलन है कि दोनों ने देश के अलग-अलग शहरों में 980 से ज्यादा लोगों से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी विजय किशन जायसवाल और रश्मि जायसवाल के रूप में हुई है। दोनों मौजूदा समय में सेक्टर-143 स्थित एक सोसायटी में फ्लैट खरीद कर रह रहे थे। इनके कब्जे से दो लग्जरी कार बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी सेक्टर-63 अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपियों ने सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में अपना दफ्तर खोला था। अपनी कंपनी का नाम यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड दिया था।

वेबसाइट से लेते थे निवेश करने के इच्छुक लोगों का डेटा

जालसाज दंपती कुछ वेबसाइट से निवेश करने के इच्छुक लोगों का डेटा लेते थे। इसके बाद कुछ कर्मचारियों को रखा हुआ था जिनसे फोन कॉल करवाकर निवेश पर चार से छह गुना लाभ कमाने का झांसा देकर निवेश कराते थे। अलग-अलग निवेश प्लान के विकल्प दिए जाते थे। यह बताया जाता था कि निवेश की हुई रकम का चार से छह गुना लाभ उन्हें चार महीने बाद मिलेगा। इसके साथ ही निवेश करने वाला अगर नए निवेशक लाता है तो उसे इंसेंटिव के तौर पर कमीशन तत्काल दिया जाता था। इस तरह जुड़ने वाले लोग अपने साथ नए लोगों को लाने पर भी जोर देते थे। फोन कॉल करवाने के लिए ये जो कर्मचारी रखते थे उनको 12 से 20 हजार रुपये वेतन देते थे। कर्मचारियों को ही कहीं संदेह न हो इसलिए 2-4 महीने में हटा देते थे।

दिल्ली, गोवा, बरेली में भी दर्ज हैं केस

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ जुलाई-2022 में नोएडा में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से ये यहां का दफ्तर बंद कर फरार हो गए थे। आगे की जांच में सामने आया कि इनके खिलाफ दिल्ली, गोवा, बरेली में भी केस दर्ज हो चुके हैं। इनके ठगी के प्लान में 11 हजार रुपये के निवेश पर 4 महीने में 44 हजार और 15 हजार के निवेश पर 6 महीने बाद 90 हजार रुपये वापसी का झांसा दिया जाता था। इसके अलावा निवेश कराने पर बोनस के प्लान भी थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़