Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ट्रेन में सामी सामी…इस लड़की का डांस वीडियो ? देखकर आप जरूर कहेंगे – क्या कांफिडेंस है….

52 पाठकों ने अब तक पढा

 दुर्गा प्रसाद शुक्ला की पेशकश 

इंस्टाग्राम रील्स का चक्कर बाबू भैया… इंस्टाग्राम रील्स का चक्कर… सही में लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर रील्स का खुमार इस कदर चढ़ चुका है कि मेट्रो क्या, ट्रेन सब जगह रील्स बनाई जा रही हैं। अभी तक आपने दिल्ली मेट्रो में नौजवान युवक और युवतियों को डांस वीडियो बनाते देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस क्लिप छाया हुआ है।

दरअसल, इस युवती में चलती ट्रेन में ऐसा धमाकेदार डांस किया कि उसके वीडियो को खबर लिखे जाने तक 65 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया जा रहा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q46ntakS9Qo[/embedyt]

कुछ लोग तो बोल रहे हैं कि लड़की के कॉन्फिडेंस की दाद देनी पड़ेगी। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अब सब जगह यात्रियों का फ्री में इंटरटेंमेंट हो जाता है।

इस वायरल इंस्टाग्राम रील में हम एक युवती को पुष्पा मूवी के सुपरहिट गाने सामी सामी पर नाचते हुए देख सकते हैं। उसके डांस स्टेंप्स इतने जोरदार हैं कि यात्री युवती से निगाहें नहीं हटा पा रहें। वहीं कई यात्री तो उसका वीडियो भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं, दूसरी सीट पर मौजूद लोग भी युवती की सीट के पास आकर उसका डांस देखने लगते हैं।

इन सब में लोगों की नजरें उस युवक पर ठहर जाती हैं, जो ऊपर वाली सीट पर लाल टीशर्ट या कमीज में बैठे फुल स्वैग से लड़की का डांस देखने के साथ-साथ उसे कैमरे में फिल्मा भी रहा होता है।

वीडियो को मिल चुके हैं 65 लाख से ज्यादा व्यूज

इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @sahkajal66 से 22 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है! इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा गया- ट्रेन में सामी सामी…। इस क्लिप को अबतक 2 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक्स और 65 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। जैसे एक यूजर ने लिखा कि मैं इंट्रोवर्ट हूं, बार-बार टॉयलेट करने भी नहीं जाता ट्रेन में। दूसरे ने लिखा- लाल कमीज वाला बंदा फुल चिल्ल कर रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने युवती के कॉन्फिडेंस की सराहना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़