google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
Gonda

टेम्पो रोककर किराना व्यापारी को लूटा, गजब कहानी है इस लूट की

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा देहात कोतवाली अन्तर्गत गोण्डा उतरौला मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी सालपुर में सिसउर पुल के समीप किराना व्यापारी को सामान खरीद करने के लिए गोण्डा जाते समय अल्टो कार सवार बदमाशों ने सामने वाहन लगा कर लूट की घटना को अंजाम दिया।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम कुकरीहा तीतगांव निवासी किराना व्यापारी चंद्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय क़स्बा बग्गीरोड बाजार स्थित पाण्डेय बाजार शुकलपुर थाना धानेपुर क्षेत्र में किराना की दुकान करते हैं पीड़ित ने बताया कि वह दुकान का सामन खरीदने के लिए टेम्पो से गोण्डा जा रहे थे जब टेम्पो बग्गीरोड पहुंचा तो एक व्यक्ति मेरे बगल आकर बैठ गया टेम्पो में दो महिलाएं पहले से बैठी थी। जैसे ही टेम्पो सिसउर पुल पहुंचा तभी पीछे से एक अल्टो कार आकर मार्ग रोक कर खड़ी हो गई जब-तक कुछ समझते बगल बैठे व्यक्ति ने मुझे नीचे खींच लिया और जमीन पर गिरा दिया तबतक अल्टो कार से तीन लोग उतरे टेम्पो में बैठे लोगों के विरोध करने पर असलहा दिखाते हुए कहा चुपचाप बैठे रहो वर्ना जान चली जायेगी और झोले में रखा रूपया लेकर पुनः गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए।

इधर टेम्पो चालक मुकेश जैसवाल पुत्र राजमणी जयसवाल निवासी परसिया अज्ञाराम थाना कोतवाली देहात ने बताया मैंने घटना की सूचना पुलिस चौकी सालपुर पर दी घटना की सूचना मिलते ही,सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम, सर्विलांस टीम,कोतवाल देहात महेंद्र कुमार सिंह,एसओजी टीम थानाध्यक्ष धानेपुर सहित भारी संख्या में पुलिस टीम घटना की छानबीन में लग गयी। पुलिस सोनबरसा बाजार,बग्गीरोड, पपाण्डेय बाजार आदि में सीसी टीवी कैमरे से फुटेज खागालने में लगी है।

दिन दहाड़े हुई इस लुट की घटना से जहाँ क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन कर सामने आया है।

इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा क्षेत्र के खमहरिया मोड़ सिसऊर अंदुपुर से लूट की घटना के संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 114/2023 धारा-392 IPC बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गोंडा व अन्य अधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का सफल अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी/ सर्विलांस टीमों को गठित कर लगाया गया है, घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: