सीमा शुक्ला की रिपोर्ट
इंदौर। शाम होते ही क्लब, डिस्को, होटल्स में सजने लगती है महफली, शुरू हो जाती है पार्टीज और पार्टीज में होता है नशे का कॉकटेल। लिकर के अलावा ऐसी पार्टियों में अक्सर ड्रग्स की सप्लाई भी की जाती है। यंगस्टर्स में ड्रग्स का खासा क्रेज है और इसी का फायदा उठाते हैं ऐसे लोग जो नशे का काला कारोबार कर रहे हैं। देशभर में आए दिन ड्रग सप्लाई की खबरें आती हैं। स्कूल, कॉलेज, क्लब, डिस्को, होटल हर तरफ इन ड्रग्स सप्लायर की पहुंच होती है।
ड्रग सप्लाई का अनोखा तरीका
पुलिस अक्सर ड्रग्स डीलर्स को गिरफ्तार करती रहती है, लेकिन ये लोग भी पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके खोज लेते हैं। इंदौर में ड्रग सप्लाई का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने इंदौर से 4 ड्रग तस्करों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
चप्पल में ब्राउन शुगर
ये चारों ब्राउन शुगर को अपनी चप्पल में छुपाकर ला रहे थे। अब सोचिए चप्पल में कोई कैसे ब्राउन शुगर छुपा सकता है। दरअसल इन लोगों ने ड्रग्स की पुड़िया बनाई हुईं थी। चप्पल को ब्लेड से काटा था और फिर उसके अंदर ब्राउन शुगर की उन पुड़ियाओं को छुपाया हुआ था। ये लोग आगे इन्हें लड़के-लड़कियों को काफी महंगी कीमत पर सप्लाई करते थे।
इंदौर से लाखों की ड्रग्स बरामद
पुलिस को कुछ दिन पहले खबर मिली कि सुपर कॉरिडोर पर नशे का धंधा चल रहा है। पुलिस ने जब रेड मारी तो चार आरोपी राजेश सिसोदिया, अमन भरतले, आशीष गोस्वामी और अजय चौहान को गिरफ्तार किया, लेकिन जब इनकी तलाशी ली गई तो कुछ भी नहीं मिला। बाद में जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपनी चप्पल दिखाई जिसके अंदर मौजूद से 40 ग्राम ब्राउन शुगर।
चार आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई ड्रग की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इनसे पूछताछ की जा रही है और कौन-कौन इनके साथ इस धंधे में लगा है और ये लोग कहां ड्रग को सप्लाई करते थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."