google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उत्तर प्रदेशझांसी

पति को मारकर रातभर उसकी लाश के साथ सोने वाली महिला का बयान हिला कर रख देगा आपको

"बेटी से रेप करना चाहता था, इसलिए मार दिया"

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

झांसी । मां ने बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद रातभर लाश के साथ सोई। हत्यारोपी पत्नी का कहना है कि वो (काशीराम ) मेरी बेटी से रेप करना चाहता था। मेरे पास मारने के अलावा कोई चारा नहीं था। वो कहता था कि जो बेटी से शादी करने आएगा। मंडल के नीचे उसका सिर काट दूंगा।

वो मुझे मरना चाहता था, 8 दिन से बेटी ही मुझे बचा रही थी। अगर वो नहीं मरता तो मुझे मार देता। हत्या के बाद ये वीडियो जारी हुआ। झांसी पुलिस ने मां-बेटी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

‘वो कह रहा था कि बेटी के साथ रेप करुंगा’

वीडियो में दिख रहा है कि 36 साल की लाड़कुंवर और उसकी 19 साल की बेटी लाश के पास बैठी हैं। घटना के बारे में पहले बेटी बता रही थी। लेकिन मां लाड़कुंवर बीच में बोलती हैं कि मैं पूरी बात बताती हूं। लाड़कुंवर ने बताया,”2002 में मेरी शादी काशीराम (40) से हुई थी। जिंदगी में सुख नहीं मिले। वो मारपीट करता था। 2-2 साल मैं मायके में रही। दिल्ली रहकर मजदूरी की। लेकिन, पति की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। दो से तीन बार उसे बाइक दिलाई। उसने जुआ खेलने के लिए बाइक को गिरवी रख दिया। मैंने कर्जा चुका कर बाइक उठाई।

7 माह पहले पति मजदूरी करने पंजाब चला गया। अब 8 दिन पहले ही वो लौटा था। उसी दिन से शराब पीकर वो मुझे और बेटी को पीट रहा था। 8 दिन से बेटी ही मुझे बचा रही थी। कहता था कि ये घर बेचना है। जो हमें खाना खिला रहा है, उसी के नाम मकान कर दूंगा। जब मैंने कहा कि बेटी की शादी करनी है, तो उसने कहा कि तू लड़की की शादी नहीं कर सकती। जो शादी करने आएगा उसका मंडप के नीचे सिर काट दूंगा। बेटी का भी सिर काट दूंगा। “

बेटी के कपड़े खींचने लगा, तब हमला किया

आप को यह भी पसंद आ सकता है  लापरवाही या कोई चाल ! पथरी का आपरेशन करवाने आए मरीज की गायब हो गई किडनी

आरोपी पत्नी का कहना है कि शुक्रवार रात को पति डंडा लेकर मुझे मारने के लिए घूम रहा था। बोला कि घर से निकल जाओ, तुम्हे मार दूंगा। बेटी के बारे में बोला कि इसके साथ रेप करुंगा। वो बेटी को पकड़कर कपड़े खींचने लगा। तब मैंने डंडा छुड़ाकर उसपर हमला किया। इससे वो जमीन में गिर गया। फिर डंडे मारे।

मृतक की मां बोली- खाने को रोटी नहीं देती थी बहू

काशीराम की मां कौशा देवी का कहना है कि मेरे बड़े बेटे की मौत हो चुकी है, तब से मैं बड़ी बहू के पास रह रही हूं। छोटा बेटा काशीराम पंजाब से 8 दिन पहले आया था। छोटी बहू उसे खाना नहीं देती थी, वो गांव में इधर-उधर खाना खा रहा था। दो दिन पहले छोटी बहू ने काशीराम को बुरी तरह पीटा था। घसीट-घसीटकर मारा था।

शुक्रवार दोपहर में बेटा घर आया। बासी रोटी पड़ी थी, बेटा ने वो रोटी खाई और पानी पीकर चला गया। रात को पड़ोस में शादी थी। वहां डीजे बज रहा था। रात को मुझे झगड़े के बारे में सुनाई नहीं दिया। मां-बेटी ने मिलकर काशीराम को पीट पीटकर मार डाला।

हत्या करके लाश के पास सोती रहीं

ये पूरा मामला जनपद के भदरवारा गांव का है। यहां रहने वाले काशीराम अहिरवार (40)मजदूरी करता था। शुक्रवार रात को वह नशे में था। घर पर विवाद होने पर पत्नी लाड़कुंवर और 19 साल की बेटी ने मिलकर उसको लाठी डंडों से पीटा। इसके बाद वे रातभर लाश के साथ सोती रही। सुबह जगी तो काशीराम की मौत हो चुकी थी। यह देख दोनों रोने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

77 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

आप को यह भी पसंद आ सकता है  जले पर नमक ; भगवा पगड़ी वाली फ़ोटो शेयर कर निरहुआ ने जब अखिलेश को दी जन्मदिन की बधाई 

Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close