ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। केएम मेडिकल कॉलेज एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पाली डुंगरा सौंख रोड मथुरा में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि दी गई व 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के चेयरमैन व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीएन भिसे व हॉस्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर आरपी गुप्ता के इलावा कॉलेज के समस्त डॉक्टर्स , एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं हॉस्पिटल का पैरामेडिकल स्टाफ सभी ने मिलकर पुलवामा के हमले में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि दी व अपनी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन ने कहा कि इन वीर जवानों का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा और उन्हें हमेशा सम्मान के साथ याद किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."