मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांडी इकाई द्वारा नगर मंत्री प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय कांडी के प्राचार्य विद्यानी बाखला से मिलकर शैक्षणिक समस्याओं के निवारण हेतु आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिन छात्रों को आठवीं पास के बिना ही नौवीं कक्षा में नमांकन किया गया और रजिस्ट्रेशन करने से रोक दिया गया इस मामले को अभिलंब छात्र हित में निवारण किया जाए। एक अनाथ छात्र दीपक कुमार जो की आठवीं कक्षा प्रमोटेड हैं उसका रजिस्ट्रेशन जल्द नौवीं कक्षा में कराया जाए। छात्रों को पीने के लिए विद्यालय परिसर में स्वच्छ जल अविलंब उपलब्ध कराया जाए। परिसर में छात्रा सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी लगाया जाय व बेवजह किसी भी मनचले को विद्यालय परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए। मैट्रिक व इण्टर के विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास भेजा जाता हैं, एडमिट कार्ड विद्यालय परिसर में ही उपल्ब्ध कराई जाए। प्रसाधन एवं शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिसकी मरम्मती करवाया जाय तथा इसकी नियमित सफाई हो। पठन पाठन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।
मौके पर नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा की विद्यालय में अनियमितता अपने चरम पर है। विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने प्राचार्य से विद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने एवं विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाए जाने का आग्रह किया है। प्रिन्स ने कहा की यह अभाविप छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है।
वहीं प्राचार्या विद्यानी बाखला ने विद्यालय की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। कहा कि कुछ मामले मेरे पदस्थापना से पहले का हैं किन्तु उस मामले को भी विभाग को भेजा जा चुका है जैसा आदेश आएगा विद्यालय आगे करेगी। छात्र हित से संबंधित हर समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
मौके पर कॉलेज अध्यक्ष लक्की कुमार, सदस्य राजा कुमार, मंटू कुमार, दीपक रवि, पंकज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."