google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उत्तर प्रदेश

एमएलसी चुनाव के लिए 39 जिलों में वोटिंग आज, बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट  

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG-20230311-WA0000

IMG-20230311-WA0000

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक सदस्यों के लिए आज चुनाव होगा। ये चुनाव पांच सीट के लिए होगा। इनमें शिक्षक एमएलसी कोटे की दो और ग्रेजुएट एमएलसी कोटे की तीन सीट हैं। चुनाव के नतीजे दो फरवरी को आएंगे। इन पांच सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। समाजवादी पार्टी के लिए ये चुनाव बहुत मायने रखते हैं क्योंकि अभी विधान परिषद में सपा के 9 सदस्य हैं और विधान परिषद में नेता विरोधी दल के लिए दस एमएलसी होना ज़रूरी है।

विधान परिषद में बीजेपी के 81 एमएलसी हैं

आज स्नातक कोटे की बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, फैजाबाद सीट के लिए वोट डाले जाएंगे साथ में झांसी प्रयागराज और कानपुर में शिक्षक कोटे की सीट पर चुनाव होगा। कल के चुनाव में क़रीब सात लाख वोटर अपना वोट डालेंगे। अभी सौ सदस्यों की विधान परिषद में बीजेपी के 81 एमएलसी हैं। यूपी विधान परिषद में सौ सदस्य (एमएलसी)हैं। इनमें से 36 मेंबर विधान सभा के सदस्य यानी एमएलए चुनते हैं। 36 एमएलसी निकाय सदस्य चुनते हैं। दस एमएलसी ग्रेजुएट वोटर चुनते हैं। दस एमएलसी टीचर चुनते हैं, और 8 एमएलसी को गवर्नर नॉमिनेट करते हैं।

इन 39 जिलों में वोट डाले जाएंगे

आज होने वाले चुनाव में 39 जिलों में वोट डाले जाएंगे। मतदान करने वाले जिले हैं- प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकरनगर ।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: