Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 7:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गौशाला समिति की बैठक नियमित रूप से कराकर दूर करें कमियाँ…….नोडल अधिकारी

38 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। गो सरंक्षण की व्यवस्था और गो आश्रय स्थलों का हाल जानने जनपद के आये नोडल अधिकारी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा ए दिनेश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान 31 मार्च 2023 तक शत प्रतिशत गो वंशों को संरक्षित किए जाने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में हरे चारे,भूसे पानी आदि की व्यवस्था की जाए। गौशालाओं के बाहर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराएं जिससे गोवंश बाहर ना जा सके। सीडीओ गौरव कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करने और गौशालाओं की कमियों को दूर करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन गौशाला में शेड नहीं है वहां मनरेगा के माध्यम से शेड बनवाएं। सभी अधिकारी निरीक्षण के दौरान गौशाला पर मौजूद अभिलेखों को जरूर देखें।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गौशाला समिति की बैठक नियमित रूप से कराई जाये।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का का अनुपालन कराएं। गौशाला में जाकर वहां पर जो भी कमी हो उसको दूर करें। गोवंशो को को खुले में ना घूमने दें और खेतों में ना जाने दे।

उक्त बैठक में एसडीएम मनकापुर, एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, सीवीओ सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़