Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एसडीएम ने 7 हजार लीटर शराब का कराया विनष्टीकरण, वीडियो ?

29 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट

शिकोहाबाद। उपजिलाधिकारी शिवध्यान पांडे और सीओ देवेंद्र सिंह और थाना प्रभारी हरवेदर मिश्रा ने बुधवार को थाना परिसर के समीप अवैध देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया है। यह कार्रवाई बरामद शराब से भरे कमरों और जगह न होने के कारण कराई गई है शिकोहाबाद पुलिस टीम ने कुल 49 मुकदमों में लगभग 7 हजार लीटर शराब को जब्त किया था जिसकी कीमत लगभग 60 लाख बताई गई है। कई वादों के निस्तारण और जगह अभाव के चलते शराब के विनिष्टीकरण के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से परमीशन मांगी गई थी।

 

न्यायालय के आदेश के बाद ही उप जिलाधिकारी शिवध्यान पांडेय और सीओ देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हर्वेंद्र मिश्रा द्वारा नष्ट कराई गई।

इस मौके पर थाना परिसर के समीप एक गड्ढा जेसीबी से खुदवाया गया। उस गड्ढे में शराब की बोतलों को डालकर उनमें आग लगा दी गई। जिससे सारी शराब नष्ट हो गई शराब विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सीडी तैयार कराई गई शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर विनिष्ट कर गड्ढे में डालकर मिट्टी से भरवाया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़