संदीप कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास विभाग के अधिकारी अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिये नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विकास खंड कर्नलगंज में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतों के आवंटन में हो जमकर खेल हो रहा है।
मामला विकास खण्ड कर्नलगंज से जुडा है, यहां 74 ग्राम पंचायतों में 10 ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों की तैनाती थी। करीब एक माह पूर्व एक ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबित हो जाने से उनकी सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार को आवंटित कर दी गई। बीते 31 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी प्रेमा देवी सेवानिवृत हो गई। दो कलस्टर की 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। उनके सेवानिवृत होने पर पूर्व से 2 क्लस्टर की 6 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी संभालने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल चंद्रा को प्रेमा देवी की 9 वों ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी गई। इस तरह जिसके पास जितनी अधिक ग्राम पंचायतें होती है उसी के अनुसार उसकी आमदनी भी होती है।
किसके पास कितनी ग्राम पंचायतों का है कार्य भार
सहायक विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह को 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार को 12 ग्राम पंचायत, विमलेश कुमार को 11 ग्राम पंचायत, सौम्या चौधरी को 11 ग्राम पंचायत, संतोष मिश्रा को 9 ग्राम पंचायत, राहुल चंद्रा को 6 ग्राम पंचायत, ज्योति चौहान को 4 ग्राम पंचायत व पूजा भारती को 3 ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी थी। जिसमें सभी लोग कार्य करते चले आ रहे हैं। बीते 31 दिसंबर को प्रेमा देवी के सेवानिवृत होने से 9 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित हो गया था। उनकी 9 वों ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी राहुल चंद्रा को दे दी गई अब उनके पास 15 ग्राम पंचायतों के विकास कार्य की जिम्मेदारी है। इस तरह नियम कानून को ताख पर रखकर ग्राम पंचायतों का बंटवारा किया जा रहा है।
बोले जिम्मेदार
खंड विकास अधिकारी श्री कांत ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों से काम लेना है। महिला ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अधिक ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं कर सकती। इसलिए पुरुष वर्ग में जो तेजतर्रार है उसे अधिक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूजा भारती अस्वस्थ हैं जिससे वह और ग्राम पंचायतें लेने में असमर्थ हैं। यदि किसी ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती नहीं होती है तो अगले माह में ग्राम विकास अधिकारी ज्योति चौहान को और ग्राम पंचायतें दी जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."