इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। एन0 जी0 बी0 यू0 प्रयागराज के गृह विज्ञान विभाग की शोध छात्रा पूनम मिश्रा को आज पी0 एच0 डी0 की उपाधि प्रदान की गयी, देवरिया जिले के परसिया मिश्र गाँव की होनहार बेटी शोध छात्रा पूनम मिश्रा ने विश्वविद्यालय के शोध केंद्र निदेशक प्रो0 रूद्र प्रकाश ओझा के निर्देशन में अपना अनुसन्धान कार्य 1-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की वर्तमान स्थिति देवरिया जिले के विशेष सन्दर्भ में विषय पर पूर्ण किया।
पूनम मिश्रा को पी0 एच0 डी0 की उपाधि मिलने पर वि0 वि0 के कुलाधिपति, कुलपति, उपकुलपति डॉ0 एस0 सी0 तिवारी, कुलसचिव, संकायाध्यक्ष डॉ0 सव्यसाची,गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 शिखा खरे समेत वाह्य परीक्षक के रूप में प्रो0 जी0 पी0 दुबे (विशिष्ट आचार्य,अध्ययन निदेशक एवम् समन्वयक सहयोगी कार्यक्रम,चिकित्सा विज्ञान संस्थान,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी उ.प्र.) ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
पूनम मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता ई0 जवाहर मिश्रा, माता शीला मिश्रा,अपने पति डॉ0 विजय मणि त्रिपाठी,ससुर आदित्य नारायण मणि, चाचा डॉ0 उमाशंकर मिश्रा,डॉ0 विमला मिश्रा,डॉ0 अल्पना सिंह, समेत समस्त परिवारजनों एवं गुरुजनों को दिया।
दूरभाष द्वारा उक्त समाचार मिलते ही देवरिया स्थित इनके ससुराल एवं गाँव में खुशी की लहर दौड़ गयी, सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वचन प्रेषित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."