इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्य योजना के निमित्त जागरूकता व साफ सफाई का कार्य गुरुवार को सी0 सी0 रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस स्वच्छ एवं सुन्दर भारत देश का सपना देखा था वह युवाओं के माध्यम से पूर्ण हो रहा है। युवा स्वच्छता की मुहिम में स्वयं शामिल हो कर आमजन मानस को इसके प्रति प्रेरित कर रहे है।
केंद्र के स्वयंसेवक जनपद देवरिया के सभी सोलह विकास खण्डों में सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करके स्वच्छता के इस अमर संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल ने कहा कि हर घर से प्लास्टिक को हटाना है स्वच्छ राष्ट्र बनाना है।
कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने मंदिर परिसर से लगभग 02 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करते हुए भारत माता की जय, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, प्लास्टिक की नही कोई शान, मिटा दो इसका नामो निशान के नारे भी लगाए।
उक्त अवसर पर देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, अमरेंद्र यादव, शुभम त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र, दीपक पाल,प्रदीप शुक्ला, अंकित कुमार सिंह,शशिभूषण प्रजापति, दीपक कुमार राव,गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा,अमिता तिवारी, मोनी विश्वकर्मा, नेहा राव, नीरज यादव, शाहजहां खातून आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."