अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी की छवि बदल दी। इस मुद्दे पर चल रही एक निजी टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने शनिवार (24 दिसंबर, 2022) कहा कि जिन्हें बिस्कुट नहीं मिला वहीं लोग राहुल गांधी की दाढ़ी पर सवाल उठा सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिन छिछोरों को भागना था वो भाग गए। क्योंकि हमारे पास सत्ता नहीं थी। हमारे पास राज्यसभा की सीट देने के लिए नहीं थी। हमारे पर ईडी से बचाने के लिए कोई तरीका नहीं था।
हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अच्छा किया कि राहुल गांधी ने कुत्ते को बिस्कुट खिलाया। उन्होंने कहा कि जिस आदमी को हम लोग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से आगे लाए वो इस तरह की बात करता है। वो राहुल गांधी की दाढ़ी को सद्दाम हुसैन की दाढ़ी बताता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी तब दाढ़ी बढ़ाते हैं और सीधी करते हैं, तब कितना पैसा लगता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दाढ़ी पर वहीं लोग सवाल उठा सकते हैं, जिनको बिस्कुट नहीं मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिमंत बिस्व सरमा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिस्कुट दे दिया अच्छी बात है। जब हमारे पास बिस्कुट होंगे, तब यही नेता हमारे पास भी बिस्कुट खाने आ जाएंगे।
राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी की कोई गलती नहीं है, गलती इन सभी छिछोरे लोगों की है, जो लोग अपनी मां को छोड़कर जा सकते हैं, वो कहीं पर भी तरक्की नहीं कर सकते। ऐसे लोग विभिषण कहलाते हैं। राहुल गांधी एक समंदर की तरह हैं।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस यात्रा से राहुल गांधी को हिन्दुस्तान को समझने का मौका मिल रहा है, कई अवसरों पर राहुल गांधी तीखे भी नजर आ रहे हैं इस बात पर उनकी प्रशंसा करता हूं।
बता दें, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाल किला से अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि 2004 में जब मैं राजनीति में आया। तब हमारी सरकार थी। तब यह प्रेस वाले 24 घंटे मेरी प्रशंस करते थे। उसके बाद मैं भट्टा परसौल चला गया। मैंने किसानों का मुद्दा उठाया। उसके बाद प्रेस वाले मेरे पीछे पड़ गए। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने हजारों करोड़ मेरी छवि को खराब करने के लिए लगा दिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई को दिखाने के लिए हमने यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और तिरंगे झंडे को श्रीनगर में फहराएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."