गोमूत्र से नहाते लड़के का वीडियो देख कांग्रेस नेता बोले- अब ये नये भक्त आए हैं, लोगों ने भी लिए मजे, वीडियो ? देखिए

81 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

गाय गोमूत्र और गोबर को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। इस वक्त एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा गोमूत्र से नहाते हुए दिखाई दे रहा है। एक गाय जब पेशाब करने लगती है तो एक युवक वहां बैठकर उससे स्नान करने लगता है। इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने लिखा कि अब यह नये भक्त आये मतलब कुछ भी। @NazneenAkhtar10 यूजर ने लिखा कि बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर., अंधभक्ति तो अपने चरम सीमा पर है, थमने का नाम ही नहीं ले रही। @shamshadupez यूजर ने लिखा कि यह आस्था है जो करता है उसे करने दें. @RanaAlg23 यूजर ने लिखा कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी देश की पीढ़ी को किस दिशा में ले जा रही है? अफसोस होता है कि भोले भाले लोगों का फायदा कैसे उठाया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लिए मजे

एक यूजर ने लिखा कि अब देश को विश्वगुरु बन्ने से कोई नहीं सकता है. @VasantP00190520 यूजर ने लिखा कि वो समझदार लड़का है, एक बार गौमूत्र से स्नान करके तो देखो, फेसियल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. @pjha8757016841 यूजर ने लिखा कि गौ मूत्र से चर्म रोग का निदान होता है इसलिए लोग ऐसा करते हैं। @CHIRAGPIndian यूजर ने लिखा कि अरे मुर्ख गौमूत्र में कितने औषधीय गुण है, ये पता हैं तुम्हे? कहां से पता होगा? आयुर्वेद का नाम भी नहीं सुना होगा।

@Hindupankajraj0 यूजर ने लिखा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं जहां हर एक नागरिक को उसके अनुसार जीवन जीने का अधिकार है, पर एक बात तो है कि जहां एक कट्टर धर्म के अनुसार पशुओं का कत्लेआम कर कर ही सुबह होती हो उससे ये ठीक है।@Armankh00137994 यूजर ने लिखा कि ये मोदी जी के डिजिटल भारत में तो नहीं हो सकता है. एक ने यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने देश में अंधभक्ति इस कदर बढ़ा दी है कि इस देश में लोग अपना दिमाग लगाना ही नहीं चाहते. सलाम है उसे जिसने ये नाम दिया “अंधभक्ति”।

गाय पर होती रहती है राजनीति

बता दें कि गाय राजनीति का एक अहम् मुद्दा रही है। गौवध पर रोक लगाकार भाजपा ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं विपक्ष का आरोप रहता है कि भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर राजनीति करती है और कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि गाय को धर्म से जोड़कर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं और इसे अंधभक्ति की चरम सीमा बता रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top