ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। शुक्रवार देर शाम 8 45 पर किरावली पुलिस चौकी के सामने मथुरा निवासी दो बाइक सवार एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना बलदेव के नगला सहतू अकोस निवासी बनी सिंह पुत्र रामजीलाल व हरख्याल पुत्र हीरालाल अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान किरावली पुलिस चौकी के सामने एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बनी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हर ख्याल गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु आगरा एसएन मेडिकल में भर्ती कराया है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा चौकी इंचार्ज नीरज पवार ने बताया कि ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."