Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता

30 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन द्वारा गढ़वा जिला के सभी पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट खेलाया जा रहा है जिससे सभी नवयुवकों में उत्साह हो। सभी टीम प्रखंड में कांडी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के खेल मैदान में मंगलवार को पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम दिन हरिहरपुर पंचायत तथा डूमर सोता पंचायत के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। इससे पूर्व कांडी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल पर किक मर कर प्रारंभ किये।

मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने हेतु कहा कि इस प्रखंड के योग्य कर्मठ खिलाड़ी की कमी नहीं है। खिलाड़ी अपने हौसला के साथ अपना लक्ष्य हासिल करें। फुटबॉल खेलने से लोग स्वस्थ रहते हैं। मानसिक संतुलन बनी रहती है। खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिला राज्य स्तर का खिलाड़ी निकले ताकि इस क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। 

खेल प्रभारी द्वारा फुटबॉल का निर्धारित समय 30 ,/30 मिनट रखा गया था। निर्धारित समय के अनुसार दोनों टीमों ने एक एक गोल मारकर बराबरी पर रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी मुकाबला रहा। तत्पश्चात खेल प्रभारी तथा रेफरी के द्वारा निर्णय पर दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच पांच मिनट का गोल्डन चांस दिया गया जिसमें हरिहरपुर पंचायत के खिलाड़ियों ने एक गोल मारकर डूमर सोता पंचायत के खिलाड़ियों को एक गोल से पराजित किया। दूसरा मैच बुधवार को मझीगावा बनाम पतीला लामारी बनाम सरकोनी पतीला बनाम घटाहुआ कला कांडी बनाम गड़ा खुर्द पंचायत के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल खेला जाएगा।

मौके पर दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर बबलू सिंह विकास कुमार सिंह मुखिया ललित बैठा राजेश शर्मा मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़