सांडों की लड़ाई से बचने के चक्कर मे आपस मे भिड़े ट्रक और बाइक, बाइक सवार युवक घायल

66 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

आगरा। मामला खेरागढ का आपको बता दें खेरागढ़ कस्बा सैंया मार्ग स्थित पूजा डेरी के पास दो खुला सांड की लड़ाई से बचने के कारण ट्रक और बाइक आपस में भिड़ गए जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने घायलों को सीएचसी खेरांगड़ ले गये।

बताया जा रहा है खेरागढ़ कस्बा की सैया मार्ग स्थित पूजा डेरी के समीप दो खुले सांड आपस में भिड़ रहे थे जिसके बाद सैया की तरफ से आ रहे एक ट्रक व खैरागढ़ से जा रही एक बाइक भी दोनों सांडों को बचाने के चक्कर में आपस में भिड़ गए। बाइक सवार युवक धर्मेंद्र कुमार निवासी बसई अयेला खैरागढ़ गिरकर घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल धर्मेंद्र पुत्र पोथी राम को सीएससी भिजवाया जहां घायल गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top