Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब दो अधिकारियों के बीच चलने लगे लात घूंसे और गालियां तो वीडियो ? देखिए क्या हुआ ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बदायूं । मामूली कहासुनी के बाद तहसील परिसर में जमकर हंगामा हुआ। कृषि विभाग के नोडल अधिकारी और लेखपालों के बीच लात-घूंसे भी चले। हंगामे के बीच तहसीलदार ने जैसे तैसे बीचबचाव कराया। मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कोतवाली में एसडीएम की मौजूदगी में दोनों पक्षों में लिखित समझौता कराया गया। समझौते के बाद मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी कृषि के परिजनों ने समझौते पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया।

बुधवार को तहसील सभागार में तहसीलदार सैनी प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कृषि विभाग के एक नोडल अधिकारी और लेखपालों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद दोनों पक्ष सभागार भवन से बाहर निकल कर हगांमा काटने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में तनातनी के बाद लात-घूंसे चलने लगे। 

काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद तहसीलदार अपने कक्ष से निकल आए। उन्होंने दोनों पक्षों को जैसे तैसे समझाकर शांत कराया। अभी मामला निबटा नहीं था कि एसडीएम ज्याति शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने दोनों पक्षों को समझााया। जिस पर कोतवाली में लिखित समझौता करा दिया गया। 

मामला शांत होने के बाद पत्नी ने जताई नाराजगी

नोडल अधिकारी व लेखपालों के बीच मारपीट के बाद हुए समझौते के बाद नोडल अधिकारी की पत्नी व परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां पर उन्होंने इस समझौते पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जताई। कहा कि पति के साथ मारपीट की गई है। मुकदमे की जगह अफसर समझौता करा रहे हैं। यह गलत है। काफी देर तक परिवार के लोग नाराजगी जताते रहे। सूचना पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने पत्नी और परिवार के लोगों को समझाया और अपने साथ ले गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़