डीएम ने चन्दापुर किटौली बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

70 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को तहसील करनैलगंज अन्तर्गत चंदापुर किटौली बाढ़ क्षेत्र पहुँचकर निरीक्षण किया।

बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहे ताकि बाढ़ क्षेत्र के आप-पास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण को किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित निस्तारण करने का भरसक प्रयास किया जाये।साथ ही साथ बंधे की निरन्तर निगरानी की जाये।कहीं भी कटान की स्थित होने पर तुरंत मरम्मत कराने का कार्य किया जाय।

उक्त निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, एक्सईएन बाढ़खंड विश्वनाथ शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक परसपुर शमशेर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज पसका सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top