बाली उमर का प्रेम परवान चढ़ा भी नहीं और हो गया ऐसा खेला कि आप भी कहेंगे, ये तो होना ही था….

66 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हरदोई। इश्क में अंधे नाबालिग जोड़े कोर्ट मैरिज के इरादे से कचहरी पहुंच गए। इसी बीच वहां प्रेमिका के घर वाले भी पहुंच गए जिन्होंने दोनों को पकड़ लिया। वहां काफी देर तक तमाशा होता रहा। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। उसने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

एक नाबालिग जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के इरादे से कचहरी पहुंचे। इसी बीच प्रेमिका के घर वाले पहुंच गए। विकास भवन के पास दोनों को पकड़ लिया गया। लड़की वालों का कहना था कि लड़का उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा लाया।

इसी बात पर वहां काफी देर तक तमाशा होता रहा। जिसे देखने के लिए तमाशबीन भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच खबर मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शहर कोतवाल संजय पांडेय के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों नाबालिग हैं। कोर्ट के आदेश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top