नौशाद अली की रिपोर्ट
धानेपुर, गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जानकी नगर विशुनपुर माफ़ी में बीती रात मोहम्मद हुसैन खां के घर के पीछे की दीवाल में चोरों ने सेंध लगा कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
सुबह बाथरूम के लिए जब मोहम्मद हुसैन घर के पीछे गए तो उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। बड़ा नुकसान होने के सदमे से वहीं गश खा कर गिर गए। उसके बाद परिजन इकट्ठा हुए अंदर जा कर देखा तो घर में रखा सामान गायब था।
मोहम्मद हुसैन ने चोरी होने की लिखित सूचना दे कर बताया कि धान गेहूं बेच कर उन्होंने करीब साठ हजार रूपये नगद मिले थे रविवार को बैंक बन्द होने की वजह से घर में ही रखा हुआ था। उसके साथ बक्से में रखा सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीब चार लाख रूपये थी इसके साथ शादी के कीमती कपड़े भी चोर उठा ले गए हैं।
प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जा कर छानबीन की तो घर से कुछ दूरी पर गन्ने की खेत में टूटा हुआ बक्सा पाया गया। मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उसके बाद थाने पर आने की बात कह कर पुलिस लौट गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है, शिनाख्त लगा कर शीघ्र की चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."